![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
बाबा बाजार मवई अयोध्या
प्रधान मंत्री भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को धरातल पर उतारने के लिए हर ग्राम पंचायतों में सामुदायिक (सार्वजनिक) शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है।इसी योजना के क्रम में विकास खण्ड मवई के कुड़िरा व रजनपुर गांव में बन रहे सार्वजनिक शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री वह निम्न स्तर की ईट का प्रयोग किए जाने पर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।मामला मवई ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कुड़िरा व रजनपुर गांव का है जंहा लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कर्ताओं द्वारा निर्माण कार्य में पीले ईंट व घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।कुड़िरा गांव के भाजपा बूथ अध्यक्ष अवधेश यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है जिसमे कार्यदायी संस्था द्वारा पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।वहीं नींव भी मानक की अनदेखी कर गहराई से नहीं भरी गई इसमें भी मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है।9 से 10 एक का जुड़ाई हेतु मसाला प्रयोग किया जा रहा है।रजनपुर ग्राम सभा मे भी बन रहे सामुदायिक शौचालय जो तालाब के किनारे बन रहा है।वंहा भी पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। नींव व बिम के मानक की अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है।कुड़िरा गांव निवासी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व मंडल अध्यक्ष महोदय निर्मल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से मवई ब्लाक में सामुदायिक शौचालयों को ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से मानक के विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री शर्मा ने कहा कि जब मेरे पैतृक गांव में ही इस तरह का घटिया सामग्री से निर्माण कार्य हो रहा है तो अन्य गांवो का क्या हाल होगा उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों में हो रहे घोटालों की विधायक रामचंद्र यादव से शिकायत की जाएगी।इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराके यथोचित कार्यवाही की जायेगी
0 comments: