रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
रक्षाबंधनन के चलते राखी एवं मिठाईयों का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। बावजूद इसके मिठाई दुकानों में रंक्षा बंधन पर स्पेशल मिठाईयां तैयार की गई थी। ठेले से लेकर मिठाई दुकानों में अच्छी खरीददारी हुई। राखी बाजार में ज्यादा रौनक नहीं रही। लाॅक डाउन में कुछ लोगों ने ऑनलाइन राखियाें की बुकिंग करा रखी थी तो कई घरों में खुद से रंग बिरंगी राखियां तैयार की गई।
महिलाओं और पुरुषों भी मिठाईयों की खरीद के लिए सुबह से ही दुकानों पर लगी रही भीड़
सुबह मिठाईयां सजाकर दर्जनों तख्त पर रख कर मिठाईयों और राखी बीकापुर कस्बा सहित विभिन्न बाजारों में जगह जगह तखते पर मिठाईयां बिकती रही। बेसन की लड्डू से लेकर छेना एवं अन्य प्रकार की मिठाइयां रक्षा बंधन पर स्पेशल रूप से तैयार की गई थी। तखते से लेकर मिठाई दुकनों में भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
कोरोना पर भारी पड़ा रक्षा बंधन
कोराेना संक्रमण पर भारी पड़ी आस्था। लोग भयमुक्त होकर अपनी खरीदारी करते रहे। बीकापुर कस्बा,खजुरहट, चौरे बाजार,जाना बाजार, शाहगंज, रामपुर भगन,तारुन, हैदरगंज ,कोछा, उमरपुर का सबसे भीड़ भाड़ सुबह से होने से ही रूक रूक जाम लगता रहा। हाांलकि सोमवार की सुबह भी लोग खरीददारी करेंगे, लेकिन एक दिन पहले रविवार को दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने रक्षा बंधन पर खरीदारी की।
इस दौरान कई दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए तय किए गए मानकों का उल्लंघन किया गया। दुकानों पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था । ना चेहरे पर मास्क दिखाई पड़ा और ना ही हाथ धोने के लिए साबुन और पानी तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था भी तमाम दुकानों पर नहीं दिखाई पड़ी। शाम होते होते मिठाई की दुकानों पर मिठाईयां खत्म हो गई और लोग इधर-उधर मिठाई खरीदने के लिए भटकते रहे। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका भी बाजारों में उदासीन दिखाई पड़ी।
0 comments: