रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और उफनाती नदी में लापता हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी समय तक तलाशी अभियान चलाया पंत डूबे हुए युवक का कहीं भी पता नहीं चला।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दिलासीगंज शमशान घाट पर सोमवार को पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र निवासी राकेश गुप्ता पुत्र सिद्धू गुप्ता एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आया था और अंतिम संस्कार संपन्न होने के बाद सरयू नदी में स्नान कर रहा था इसी बीच नदी में वह बह गया जिसके बाद लोगों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सोमवार और मंगलवार दोनों दिनों तलाशी अभियान चलाया परंतु कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जल्दी सफलता मिल जाएगी।
0 comments: