रिपोर्ट:अशोक वर्मा
बीकापुर अयोध्या
4/5 की मध्य रात पड़ोसी की बनी ईट की गिरी दीवार की चपेट में आकर घायल हुई 55 वृद्धा परिजनों में हड़कंप मच गया। मनोज निषाद समाज सेवी के सहयोग जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।
तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा ग्यासपुर मजरा जिबोध का पुरवा निवासी राम यज्ञ निषाद की पत्नी सुमित्रा अपने छप्पर के नीचे सो रही थी तभी पड़ोसी की बनी ईट की दीवार बीती रात लगभग 12बजे के आसपास अचानक भर-भरा कर गिरने से मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। घायल वृद्धा को आनन-फान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया जा रहा है। जबकि 112 डायल पुलिस को सूचना दे दी है।
0 comments: