अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
थाना पूराकलंदर निवासी 20 वर्षीय युवक की भरत कुंड सरोवर में नहाते समय डूब कर मौत हो गई।
थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर (गजा) निवासी रामसागर गौड का 20 वर्षीय पुत्र शुभम 13 अगस्त दिन बुधवार को अपने मामा के द्वारा भरतकुंड मे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। उसके बाद भरतकुंड सरोवर में नहाने के लिए कूद पड़ा गहरे पानी होने से अपने को डूबता देख चिल्लाकर बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोगों में एक व्यक्ति के द्वारा कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सरोवर में डूबे युवक को किसी तरह से निकाल कर बाहर लाया गया और सीएससी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। दुखद घटना की सूचना मिलने पर सीएससी पर मौजूद परिजन में कोहराम मच गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस घटना की सूचना बीकापुर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है
0 comments: