09 August 2020

विधायक की सक्रियता से गोसाईगंज को जल्द मिलेगी ट्रिपिंग से निजात

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज । भारतीय जनता पार्टी के गोसाईगंज विधानसभा के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की  सक्रियता  के कारण  अब गोसाईगंज नगर को  बिजली की ट्रिपिंग से निजात मिलने जा रही है  विधायक ने  क्षेत्रीय  अवर अभियंता हिम्मत सिंह  और  वन विभाग के रेंजर से  आपस में समन्वय बनाकर  गोसाईगंज से दर्शन नगर और बीकापुर तक पेड़ों की छंटाई कराने का निर्देश दिया है  जिसके कारण  बार-बार बिजली की ट्रिपिंग ना हो  और निर्बाध आपूर्ति गोसाईगंज वासियों को मिल सके  गोसाईगंज नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पराग के यहां व्यापारियों की बैठक  मैं  गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने व्यापारियों  के साथ एक बैठक में अवर अभियंता हिम्मत सिंह  और क्षेत्रीय वन विभाग के रेंजर को यह काम जल्द से जल्द संपन्न कराने का निर्देश दिया  विधायक की  कार्यप्रणाली से लोगों में खासा गोसाईगंज के व्यापारियों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की है ।इस समय लाइट दर्शन नगर से सप्लाई हो रही है सप्लाई बीकापुर से जारी रखने में रास्ते में तमाम पेड़ों की वजह से लाइन डिस्टर्ब हो रहे थे जिसकी वजह से अक्सर लाइन फाल्ट हो रही थी जेई द्वारा  पेड़ों की छटनी कराना शुरू किया तो फॉरेस्ट अफसर आकर उसे रोक दिए  इस संदर्भ में संजय पराग के यहां बैठक में  विधायक से फोन पर वार्ता की गई और सारी समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया गया माननीय विधायक जी ने तुरंत फॉरेस्ट अफसर वन विभाग को लाइन पर लिया और रास्ते में जितनी भी डालिया लाइन को डिस्टर्ब कर रही है उन्हें तुरंत छटनी करवाने का कार्य किया जाये यह आदेश  दिया जेई साहब ने कल से यह कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया इसके बाद जब नगर की लाइन बीकापुर फीडर से जुड़ जाएगी तो लो वोल्टेज अथवा कट पिट की संभावना बहुत ही कम हो जाएगी ।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: