06 August 2020

प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन के बीच रेलवे ने धनबाद से अयोध्या को जाने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल दिया है।

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

अयोध्या
रेलवे ने धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) का रूट बदलने का निर्णय लिया है।
 यह ट्रेन अब वाया अयोध्या के बजाय वाराणसी से लखनऊ के बीच रायबरेली होकर चलेगी। 

इसके साथ ही हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का रूट भी बदल दिया गया है। यह ट्रेन भी अयोध्या के बजाय रायबरेली होकर चलेगी। ये दोनों ट्रेनें धनबाद से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा मुहैया कराती थी। अब धनबाद के रेल यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए वाराणसी के बाद दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ेगी। रेलवे के निर्णय से रेल यात्री मायूस हैं।


प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन के साथ ही पूरा देश उत्साह से सराबोर है। इस बीच रेलवे ने धनबाद से खुलने व गुजरने वाली अयोध्या की दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल दिया है। धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली लुधियाना एक्सप्रेस (गंगा सतलज) व हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस अयोध्या नहीं जाएंगी। 13307/08 धनबाद से फिरोजपुर व 13009/10 हावड़ा से देहरादून जानेवाली दून एक्सप्रेस अब वाराणसी के बाद प्रतापगढ़ व रायबरेली होकर चलेंगी। दोनों ट्रेनें वाराणसी, जफराबाद, अयोध्या व फैजाबाद होकर चलती हैं, अब इनका मार्ग बदल जाएगा। रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी है। नया टाइम टेबल लागू होने के बाद यह बदलाव प्रभावी हो जाएगा।


दरअसल नियमित ट्रेनें अभी रद हैं।  इनके पटरी पर लौटते ही कई बदलाव दिखेंगे। ट्रेनें जहां पुराने पारंपरिक कोच के बजाय लाल रंग की एलएचबी डिब्बों के साथ दौड़ेंगी वहीं उनके रूट में भी बदलाव दिखेगा। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस व कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया है। हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फेरे में कटौती होगी। ट्रेन हफ्ते में पांच दिन ही चलेगी। अन्य दो दिन इस ट्रेन को हावड़ा से बीकानेर के बीच चलाया जाएगा। दोनों ट्रेनों में यह बदलाव अक्टूबर से प्रभावी होगा।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: