![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
क्षेत्र के समाजवादी नेता प्रदीप त्रिपाठी अपने सहयोगी
क्षेत्र के समाजवादी नेता प्रदीप त्रिपाठी अपने सहयोगी श्री मोहम्म असहाब , राजकुमार पटेल , सत्य भूषण तिवारी , चंद्र प्रकाश वर्मा के साथ गोसाई गंज पूर्बी सिरे पर कालेज नवीन मार्केट से मया ब्लॉक तक जनाधिकार पद यात्रा पर निकल रहे थे कि गोसाई गंज कोतवाली निरीक्षक ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर पद यात्रा करने से रोक दिया । समाजवादी नेता प्रदीप त्रिपाठी और अन्य समाजवादी नेताओं ने उनको बहुत समझाने की कोशिश किया परंतु प्रशासन ने उनकी एक भी ना सुनी , मजबूरन पदयात्रियों ने जन समस्याओं का ज्ञापन कोतवाल को हो दे दिया । बातचीत में प्रदीप त्रिपाठी ने बताया को जब से ये जन अधिकार पद यात्रा के लिए एस डी एम से अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया तब ही से जिला प्रशासन से ये सोच लिया था कि किसी भी तरह का ज्ञापन कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाएगा इतना ही नहीं रात भर जिले के आला अधिकारी फोन करके दबाव बनाया और धमकी देते रहे। पदयात्रियों को रोके जाने से समाजवादी कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया । समाज वादियों ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया । सरकार की इस ताना शाही रुख का सभी ने घोर निंदा की । प्रदीप त्रिपाठी जी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में क्षेत्र और प्रदेश के किसानों और आमजन मानस से जुड़ी बहुत समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है । इस कार्यक्रम में समाजवादी नेता दिनेश यादव, सी पी वर्मा , कृष्ण कुमार यादव, सौकीन , भोला यादव , मनोज दुबे, लालू यादव ,पुनीत मिश्रा, सावंत तिवारी,राम सिंगार वर्मा, राजित राम वर्मा ,दीपू वनराजा, पिंकू तिवारी ,कल्लू यादव, राम तीरथ यादव , अंकित तिवारी ,प्रशांत गुप्ता , संजय गुप्ता, पिंटू तिवारी ,मनोज जायसवाल आदि सहित सैकड़ों समाजवादी प्रबुद्घ जनों की उपस्थिति रहे ।
0 comments: