29 August 2020

फोरलेन को लेकर क्षेत्रीय विधायक खब्बू तिवारी ने व्यापारियों के साथ की आपात बैठक

Add caption
रिपोर्ट अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज अयोध्या नगर के भाजपा नेता प्रदीप जयसवाल के आवास पर रात्रि 8:00 बजे क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी के नेतृत्व में व्यापारियों ने एक आपात बैठक सुंदर वाटिका परिसर में फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर किया इस आयोजित बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ गुप्ता, नेता प्रदीप जायसवाल, शेखर जायसवाल, ओमप्रकाश सोनी, दुर्गेश तिवारी, बजरंगी चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम दास गुप्ता हेमंत कसौधन मोहित गुप्ता अशोक मोदनवाल बंसीधर गुप्ता आदि व्यापारी ने कहां कि अयोध्या के विकास के विरोध में हम नहीं है लेकिन विकास के नाम पर अगर यहां के व्यापारियों की दुकान और मकान न छीने या गोसाईगंज बाजार 50 सालों से भाजपा का गढ़ रहा है। यहां कई जनसंघ के नेता ने इस बाजार  आज भी याद करते हैं। यह बाजार भाजपाइयों का है। बाजार में जब से गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी विधायक बने हैं साडे 3 साल हो गया लेकिन इस विधानसभा में किसी व्यापारी के साथ कोई जाति नहीं हुई है इसके लिए सभी व्यापारियों ने विधायक खब्बू तिवारी की काफी सहारना किया विधायक ने कहा कि हम आपकी सारी समस्याओं को सुनेंगे और आपके गोसाईगंज बाजार से फोरलेन सड़क नहीं जाएगा किसी का मकान नहीं टूटेगा आप हमारे ऊपर विश्वास रखिए और आप सभी नगर वासियों को राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होना पड़ेगा।
धरना प्रदर्शन दुकान बंद करने से आपका कोई फायदा होने वाला नहीं है आप की सरकार है आपने भारतीय जनता पार्टी को अपने आंखों पर बिठाया है तो पार्टी के लोग भी आपके हित के लिए फोरलेन सड़क बाईपास जाएगी।
वहीं भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने कहा कि फोरलेन सड़क मार्ग बाजार के बीच में कोई आवश्यकता नहीं है अगर इस योजना पर कार्य होगा तो सैकड़ों व्यापारियों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। इसलिए व्यापारियों की हित को देखते हुए सरकार को इस योजना पर पुनर्विचार किया जाना जरूरी है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: