![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
बैंक आफ बड़ौदा शाखा रामपुर भगन से वापस आ रहे बाइक सवार दशरथपुर चौराहे के समीप वनरोज की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को बाजार वासियों की मदद से सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत चिंताजनक देख घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया I इसमें एक घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया I
कोतवाल इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत जेरुवा निवासी लगभग 30 वर्षीय पुनीत पांडेय पुत्र इंद्र प्रसाद पांडेय, 29 वर्षीय सूरज पुत्र उदयभान पांडेय व 15 वर्षीय कोमल पुत्री विमल पांडेय जरूरी काम के लिए रामपुर भगन गए हुए थे I काम निपटाने के बाद वापस घर जाते समय दशरथपुर मजरे गडरिया का पुरवा के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक मोटरसाइकिल के सामने नीलगाय आ जाने से जोरदार टक्कर हो गई I हादसे में पुनीत पांडेय के सिर में गंभीर चोटें आई है I वहीं सूरज का सिर फट गया I पुनीत का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया I सूरज और कोमल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है ।
0 comments: