![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
सीओ पुलिस बीकापुर सर्किल के रामपुर भगन पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयनपुर सजहरा मजरा नहरपुर निवासी इंद्रजीत कोरी की 23 वर्षीय पत्नी किरन उर्फ फुलझारन ने शनिवार की देर सायंकाल अपने पक्के मकान में पंखे के सहारे गले साड़ी का फंदा लगाकर झूल गई । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना के समय मृतका का पति लघुशंका को गया हुआ था। घर पर केवल तीन छोटी बच्चियां थी। घटना की सूचना पाकर रामपुर भगन पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गये । शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना का कारण अज्ञात हैं। चौकी प्रभारी पटेल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि आत्महत्या है यह फिर हत्या।
0 comments: