![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या
दिल्ली में ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के गिरफ्तार होने के बाद अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी चौराहों और प्रमुख स्थलों पर पुलिस नजर रख रही है। अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग के बाद अयोध्या में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। राम जन्मभूमि जाने वाले रास्तों पर भी बैरियर पर पुलिस पूछताछ और चेकिंग कर रही है। दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है। अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं के परिचय पत्र की जांच की जा रही है।
आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिए हैं। संदिग्ध आतंकी यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव का रहने वाला है। दिल्ली से एटीएएस की टीम गांव पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक गांव में कई थानों की पुलिस भेज दी गई है। पूरे गांव को सील कर दिया गया है।ग्रामीणों के गांव से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में पकड़ा गया आईएसआईएस आतंकी बढ़या भैसाही गांव का ही निवासी है। वह कई दिनों से अपने घर से फ़रार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक मुस्तकीम शुक्रवार को लखनऊ किसी रिश्तेदार को देखने गया था। लखनऊ पहुंचने के बाद उसने घर पर पहुंच जाने की सूचना परिवारजन को मोबाइल से दी थी। उसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। बताते हैं कि परिवारजन शनिवार सुबह कोतवाली उतरौला में मुस्तकीम के लापता होने की सूचना देने गए थे। गांव में पुलिस व एटीएस की टीम छानबीन में जुटी है।
0 comments: