05 August 2020

आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों में बवाल


रिपोर्ट: पीके सोनी
हैदरगंज बीकापुर
आबादी की जमीन पर बन रहे सार्वजनिक शौचालय को लेकर ग्राम ग्राम प्रधान और एक ग्रामीण के परिवार के बीच विवाद हो गया । जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दे दिया । तहरीर मिलते ही हैदरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना भी शुरू कर दिया ।
मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा जाना का है । जहां पर आबादी की जमीन में भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो रहा था । जिसे ग्राम प्रधान रोमी मोदनवाल द्वारा निर्माण कराया जा रहा था । इसी दौरान दूसरे पक्ष के चंद्र प्रकाश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय कृपा शंकर जयसवाल ने अपनी आबादी की जमीन पर  शौचालय निर्माण को अवैध बताते हुए निर्माण कार्य को उप जिलाधिकारी बीकापुर से शिकायत कर रुकवा दिया था । जिसके बाद निर्माण चल रहा था  । जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई ।
 इस संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज कन्हैया लाल यादव ने बताया कि एक पक्ष के चंद्र प्रकाश पुत्र कृपा शंकर जयसवाल थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के रामजी मोदनवाल, लक्ष्मण मोदनवाल, गुड्डू मोदनवाल पुत्रगण केशव राम नवी पुत्र खालिक, मोहम्मद ईशा पुत्र मंगल ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहें है । परिवार सहित रोकने गया तो ईट पत्थर से मारने लगे । जिसमें उनकी पत्नी निर्मला, बहन गायत्री व सरिता को गंभीर चोंटे आई  है । चंद्रप्रकाश की तहरीर पर प्रधान पक्ष के लोगों के खिलाफ धारा 147, 336, 504, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । 
वहीं दूसरे पक्ष की ग्राम प्रधान रोमी मोदनवाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की श्रेणी 6 टू  की गाटा संख्या 1745 की खाली पड़ी आबादी की भूमि पर राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर ब्लॉक के जेई द्वारा लेआउट पर बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था । रखे सामान की रखवाली रात्रि में मजदूर शैलेंद्र कुमार पुत्र राम अनुज सुजीत  पुत्र हृदय राम कर रहे थे । इसी दौरान विपक्ष के चंद्र प्रकाश, उदय प्रकाश पुत्र गण कृपाशंकर व सरित, गायत्री पुत्री कृपाशंकर तथा भांजा जिम्मी व अमन पुत्र चंद्रप्रकाश सहित चार पांच अज्ञात लोग लाठी डंडा सहित हथियार लेकर आए और सार्वजनिक शौचालय की दीवार को गिराने लगे । जब सुरजीत और शैलेंद्र भारती ने रोका तो उन्हें मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए जाति सूचक शब्द कहा और दीवार गिराने लगे । गुहार करने पर गांव वासियों को आता देख ईट गुम्मा चलाने लगे । वही विपक्षी गण जाते-जाते फावड़ा, कन्नी गहदाला सहित सामान लेकर जाते हुए दोबारा यहां दिखाई दिए तो जान से मार दूंगा की धमकी दिया । प्रधान को भी अपशब्द कहा है । रोमी मोदनवाल की तहरीर पर धारा 147, 148, 427, 336, 506, 504, 3 (1) द एससी एसटी एक्ट के तहत चंद्र प्रकाश सहित 6 नामजद व चार पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जांच कार्रवाई चल रही है ।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: