रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत आज पूरा ब्लॉक की बैठक सूरजकुंड दर्शन नगर में ब्लॉक अध्यक्ष रामचरित्र मौर्या की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन पीसीसी सदस्य महेश वर्मा ने किया एवं उपस्थित लोगों से फार्म भरवाया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा संगठन सृजन अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम तेज करना होगा आज आम आदमी कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है क्योंकि वह समझ गया कि कांग्रेस ही सर्व धर्म समभाव की राजनीति करके प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसित कर आम आदमी की आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है उन्होंने संगठन सृजन अभियान के तहत भराय जा रहे फार्म को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक पहुंच कर भरवाने की अपील की श्री यादव ने कहां पार्टी कार्यकर्ता अपनी सक्रियता बढ़ावे तभी 2022 में भाजपा नाकारा सरकार को नेस्तनाबूद किया जा सकेगा। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य/पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास बर्मा,एआईसीसी सदस्य,उग्रसेन मिश्रा,वरि.नेता अनिल कौन कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष अनिल तिवारी,सुनील सिंह,शैलेश मौर्या,अब्दुल हकीम,अनंत राम सिंह,राम नरेश मौर्या,मुशीर खान,धर्मेन्द्र मौर्या,अशोक कुमार सिंह,अमरजीत रावत,राम अचल मौर्या,संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
0 comments: