10 August 2020

शादी का झांसा देकर विधवा के साथ देवर व ससुर ने किया दुराचार

Add caption
रिपोर्ट: पीके सोनी

तारुन/  हैदरगंज
पति की मृत्यु के बाद ससुराली जनों ने देवर के साथ शादी कराने का झांसा देकर वर्षों तक ससुर सहित तीन देवरों ने जमकर विधवा युवती का यौन शोषण  किया । देवरों ने भी अपनी काम वासना पूरी करने के उपरांत विधवा भाभी को पिता के हवाले करके अपना पल्ला झाड़ कर किनारा कस लिया । लोक लाज के भय से दुराचार की शिकार विधवा अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ अपने को ठगा महसूस कर किसी तरह ससुराल से चंगुल छुड़ाकर मायके भाग निकली । मायके पहुंचकर पिता और भाई के सहयोग से स्थानीय थाने सहित पुलिस के अधिकारियों और राज्य महिला आयोग से शिकायत कर दिया । तब कहीं जाकर तारुन थाने में आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ । वही मुकदमा दर्ज होने के उपरांत आरोपियों द्वारा पीड़िता विधवा युवती को जान से मारने की लगातार धमकी दिए जाने की शिकायत भी किया है ।
हैदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासिनी युवती की शादी 2012 में थाना तारुन के फतेहपुर कमासिन निवासी ध्रुव पुत्र मंसाराम के साथ हुई थी । शादी के बाद से ही सास-ससुर सहित ससुराली जनों द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा ।  किसी तरह वह ससुराल में अपने पति के साथ रह कर अपना जीवन यापन करने लगी । इसी दौरान 27 जुलाई 2019 को उसके पति की आकस्मिक मृत्यु हो गई । जिसके बाद ससुर ने उसकी शादी उसके देवर के साथ कराने का आश्वासन देकर घर पर ही रोक लिया । ससुराल में ही बारी-बारी सभी ने विधवा युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए । जब मन भर गया तो उसे रास्ते से हटाने का प्रयास शुरू कर दिया गया । जब विधवा युवती को अपने साथ हुई साजिद की जानकारी हुई तो उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई ।उसने इसकी शिकायत अपनी सास और ननद से कई बार किया । परंतु उन लोगों ने अपने परिवार का पक्ष लेते हुए इसे ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया । इसी दौरान पीड़िता ने एक पुत्री को जन्म दिया । जिसको लेकर लगातार उसे और परेशान किया जाने लगा । अपनी और अपनी दुधमुही बच्ची को असुरक्षित महसूस करते हुए वह ससुराल से भागकर हैदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में अपने मायके पहुंच गई । जिसकी शिकायत स्थानीय थाने सहित पुलिस अधिकारियों से उसने अपने भाई और पिता के सहयोग से किया । परंतु कार्यवाही ना होने पर उसने राज्य महिला आयोग से शिकायत कर दिया तब कहीं जाकर तारुन थाने में पीड़िता का मुकदमा दर्ज हुआ । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता की सास ननंद सहित ससुर मंसाराम, देवर धर्मेंद्र, देवर देवेंद्र कुमार, देवर गौतम कुमार के खिलाफ धारा 323, 342, 376 डी, 313, 398 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष तारुन मिश्रा से संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क से बाहर बता रहा था  ।


শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: