रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या
अयोध्या में भूमि पूजन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या जाएंगे। जहां वह अफसरों व संतों के साथ बैठक कर पूरे आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और अफसरों को निर्देश देंगे।
पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। जिसको लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन की कमान खुद अपने हाथों में ले ली है।
इसके पहले वह पिछले शनिवार को भी अयोध्या गए थे जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन किए थे। उन्होंने संतों से कहा था कि पांच अगस्त को सभी संत दीवाली मनाएं और अपने-अपने घरों में रामायण व सुंदरकांड का पाठ करें।
0 comments: