![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
अयोध्या ।
जनमोर्चा बीकापुर के वरिष्ठ पत्रकार शोभ नाथ तिवारी के निधन पर पत्रकारों मे शोक फैल गया । अस्वस्थ होने पर जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान हुए निधन को पत्रकारिता के क्षेत्र मे अपूर्णनीय क्षति कहा गया है । निधन पर उपजा अयोध्या इकाई के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, महामंत्री डी के तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ आनंद गोपाल सिंह,जय प्रकाश गुप्ता,संरक्षक महेन्द्र त्रिपाठी,राम तीर्थ विकल सहित अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू,मो तुफैल ,आशुतोष सिंह,राजेश सिंह,ओम प्रकाश,विवेकानंद पांडेय,धर्मेन्द्र चौरसिया,राजेन्द्र दुबे,राकेश यादव,राकेश तिवारी,बिस्मिल्लाह खान तथा बीकापुर तहसील उपजा अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव,ओम प्रकाश वर्मा,मनोज, रुदौली अध्यक्ष मो जब्बार ,सदर अध्यक्ष सुशील सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पत्रकारिता की क्षति बताया।
*उपजा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने शोक सम्बेदना व्यक्त करते हुए शोक सन्देश में कहा कि शोभ नाथ तिवारी की पत्रकारिता जनहित की आवाज को बल देने वाली रही है।* आज समाज का एक पुरोधा चला गया। उनके जीवन मे सादा जीवन उच्च विचार की प्रति मूर्ति स्पष्ट झलकती थी। बीकापुर क्षेत्र मे मिलनसार छवि के धनी शोभ नाथ तिवारी गले में गमछा लपेटे , हर सुख दुख में सहयोग करने वाले एवं स्पष्ट वादी की मिशाल थे। उनका इस तरह से अचानक चले जाना एक सदमा जैसा है।
0 comments: