रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोशाईगंज अयोध्या ।
गोशाईगंज नगर में कोरोना को देखते हुए नगर पंचायत अधिकारी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन के दिशा-निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारी शिव शंकर वर्मा व सफाई नायक कृष्ण कुमार सिंह के देखरेख में नगर को प्रतिदिन सैनेटाइज करवाने का कार्य किया जा रहा है। नगर में जिन घरों में कोरोना पाजटिव पाते गये है उनके घरों को नगर पंचायत के द्वारा सील किया गया है उनके घरों को भी नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है वही साथ ही नगर पंचायत कमचारियों के द्वारा नगर की नालियों में दवाओं का छिड़काव भी प्रतिदिन किया जा रहा है मछरो के प्रकोप से बचने के लिए पूरे नगर मे फागिंग मशीन को प्रतिदिन चलाया जा रहा है जिससे नगर में निवास कर रहे लोगों को कोरोना संक्रमण जैसी बिमारी से बचाया जा सके साथ ही अधिषाशी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन ने नगर वासियों से अपील किया है कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।और घर से बाहर निकलते वक़्त मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं
0 comments: