![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या में भव्य भगवानराम का मन्दिर बनने के पहले पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये भूमि पूजन का प्रसाद गोसाईगंज
विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँवो बाजारों कस्बो में बटना शुरू हो गया हैं।अयोध्या के भाजपा सांसद
लल्लू सिंह के सौजन्य से गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र के पांचों मंडलो बतारुन चौरे हैदरगंज मया गोसाईगंज में पहुँचाया गया। सोमवार को तारुन
बाजार से प्रसाद का बितरण शुरू हुआ।जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती,मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, बरिष्ट भाजपा नेता ब्रह्ममादीन तूफानी, पतिराज वर्मा,नलिनेश सिंह,श्रीनिवास पाण्डेय,उमेश मिश्रा, बीरू जयसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता,रामकुमार मोदनवाल, संतोष मोदनवाल,बाबा हीरादास,सीटू गुप्ता,सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।प्रसाद वितरण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने की खुशी में गगन भेदी नारे लगा रहे थे। जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती ने बताया कि अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के सौजन्य से प्रसाद वितरण क्षेत्र के सभी गाँवो बाजारों में पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं जिसके नाते राम मंदिर निर्माण को लेकर भक्तमय व खुशी का माहौल है।
0 comments: