![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
दिलासीगंज घाट पर दिनांक 17 अगस्त को श्रीराम यादव निवासी करदासपुर जनपद अंबेडकरनगर के अंतिम संस्कार शामिल हुए
करदास पुर जनपद अंबेडकरनगर निवासी राकेश कुमार गुप्ता पुत्र सिद्धू गुप्ता उम्र 35 वर्ष अंतिम संस्कार करने के बाद स्नान करने गया था स्नान करते वक्त डूब गया अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं लगा तब थाना गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी को सूचना दिया गया मौके पर पहुंचे गोसाईगंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से भी खोजवाया लेकिन पता नहीं चला।
आज दिनांक 21 अगस्त को सुबह इल्तफातगंज के करीब औरंगाबाद के पास ग्रामीणों ने युवक का शव देखा शव देखते ही अफरा तफरी मची मच गई पुलिस की मदद से डूबे हुए युवक
के घर संदेश भिजवाया।
युवक के परिजन खबर पाते औरंगाबाद पहुंचे पहुंचते ही थाना इब्राहिम पुर पुलिस को सूचना दिया। इब्राहिमपुर पुलिस सूचना पाते मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
0 comments: