![]() |
Add caption |
अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर सोमवार देर रात बीकापुर थाना क्षेत्र खजुराहट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने राम सागर यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी रूपीपुर, ग्राम पंचायत गोविंदपुर रहने वाले व्यक्ति की बाइक अनियन्त्रित होकर ट्रक से टकरा गयी।
हादसा बहुत भयानक था और रामसागर यादव का सर फट जाने से, लगातार सर से खून निकल रहा था।
स्थानीय निवासी संदीप सोनी आदि के मदद से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मां-बाप की इकलौती संतान होने के साथ पूरे परिवार के भरण-पोषण का दायित्व भी मृतक रामसागर के कंधो पर ही था। इस अप्रिय घटना के बाद बूढ़े मां-बाप, पत्नी, छोटे-छोटे बच्चों के साथ साथ करीबियों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
0 comments: