04 August 2020

वंचित समाज को डॉ. अंबेडकर ने दिलाया हक : दिलीप कुमार



रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज अयोध्या। बाबा साहब डॉ अंबेडकर ने आजीवन संघर्ष करके करोड़ों वंचित समाज को हक अधिकार दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। देश व समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है ।आज हम लोग मान सम्मान की जो जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं ।उनके द्वारा भारतीय संविधान में दिए गए कानूनी अधिकारों के बदौलत ही ।लेकिन दुख इस बात का है कि बाबा साहब की जो चाहत थी इस देश मे समतामूलक समाज की स्थापना का वह आजादी के इतने लंबे समय बीत जाने के बाद भी केंद्र व अन्य प्रदेशों में  सरकार चलाने वाले लोगो की गरीब विरोधी मानसिकता के कारण अभी तक नहीं हो पाया है ।हमें बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलना होगा तभी इस देश में समतामूलक समाज की स्थापना हो सकती है..।उक्त उदगार ग्राम पंचायत रामापुर के मजरा शेखपुरा में विश्व रतन बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं पार्क के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी फैजाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार विमल ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध वंदना धूप दीप पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद कुमार संचालन अनुसूचित जाति जनजाति विकास समिति गोसाईगंज के अध्यक्ष शैलेंद्र सहाय ने किया… ।बसपा नेता विमल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर सहित संतों गुरुओं महापुरुषों के सम्मान में उन लोगों के नाम से बहुजन समाज पार्टी की मुखियामायावती ने अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जहां विद्यालय अस्पताल इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज की बड़े पैमाने पर स्थापना किया वही नया मंडल जिला तहसील ब्लाक बनाकर और लखनऊ जैसे ऐतिहासिक स्थान पर विशाल पार्क का निर्माण कराकर उनके मान-सम्मान और विचारधारा को आगे बढ़ाने का ऐतिहासिक कार्य किया है कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश कुमारी देवी ने बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप कुमार विमल को बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत और सम्मान किया

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: