रिपोर्ट : अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
एक दिन पूर्व एक गांव में पड़ोसी के ओसरे में 40 वर्षीय युवक की फांसी के फंदे पर लटका शव मिला था।उसी मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक निवासी युवक राम आशीष निषाद पुत्र हरिराम निषाद की मंगलवार को हुई संदिग्ध मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 आईपीसी का केस दर्ज किया है। मलेथू कनक निवासी 40 वर्षीय राम आशीष निषाद का शव मंगलवार सुबह उसके घर के समीप पड़ोसी के कच्चे ओसारे में बास की बडेर से रस्सी के सहारे संदिग्ध हालत में लटकता मिला था। मृतक युवक के पिता हरीराम निषाद द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनके पुत्र राम अशीष का शव गले में रस्सी के सहारे लटका मिला था। उनके पुत्र को किसी द्वारा मारकर टांग दिया है। और हत्या कर दी गई है।
0 comments: