10 August 2020

हास्य कवि ताराचंद तन्हा को मिला रेड अचीवर अवार्ड, राजस्थान की संस्था ने किया सम्मानित

Add caption
Add caption
रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या। जनपद के मशहूर हास्य यवं व्यंगकार कवि ताराचंद तन्हा ने एक बार फिर जनपद का गौरव बढ़ाया है। श्री तन्हा को राजस्थान के जयपुर की एनारबी फाउंडेशन एवं भाव्या इंटरनेशनल संगठन ने सम्मानित किया है। श्री तन्हा को रेड डायमंड अचीवर अवार्ड उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए मिला है। एवार्ड पाने के बाद जनपद वासियो के बधाई देने का शिलशिला थमने का नाम नही ले रहा है।

'मैं मन था जिनके लिए श्रद्धा लिए हुए, एक दिन मिले वो हाथ में अद्धा लिए हुए" जैसे हास्य का काव्यों के जरिए पहचाने जाने वाले ताराचंद तन्हा को यूँ तो सैकड़ों सम्मानों से नवाजा जा चुका है। अवधी भाषा के माहिर तन्हा नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहते हैं कि "करते रहे चोरी से जंगल का वो सफाया, मंत्री बनें फोटो छपी पौधा लिए हुए" कुछ ऐसे ही हास्य काव्यों और रचनाओं के जरिए देशभर में अपनी पहचान बना चुके ताराचंद तन्हा को अवार्ड मिलने का यह सिलसिला कोई नया नहीं है।  लेकिन एक बार फिर राजस्थान की संस्था एनारबी फाउंडेशन एवं भाव्या इंटरनेशनल संगठन ने रेड डायमंड अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया है,  तो जनपदवासियों और साहित्य से लगाव रखने वाले साहित्य प्रेमियों में बधाई देने की होड़ सी लग गई है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: