रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लगभग 45वर्षीय अधेड़ की मंगलवार को लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत।स्थानीय पुलिस द्वारा एफआईआर न दर्ज करने से नाराज परिजनों ने शव रखकर सड़क किया जाम।
पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर परिजनों में मचा कोहराम।
परिजनों की तहरीर पर भी दुर्घटना करने वाले (मोटरसाइकिल चालक) युवक के विरुद्ध एफआईआर न दर्ज करने का इनायतनगर पुलिस पर परिजन लगा रहे आरोप। जिससे आक्रोशित परिजनों ने घटनास्थल पर मृतक का शव रखकर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ हैरिंग्गटनगंज कनावां मार्ग बुधवार 13 अगस्त किया जाम। मार्ग जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस चौकी हैरिंग्गटनगंज की पुलिस। बीकापुर कोतवाली की पुलिस चौकी मोतीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर जोहन का निवासी था मृतक कुट्टूराम पुत्र घिसई।मृतक के परिजनों के अनुसार इनायतनगर थाने की पुलिस चौकी हैरिंग्गटनगंज क्षेत्र की ग्राम सभा मलेथू बुजुर्ग का निवासी है दुर्घटना करने वाला (मोटरसाइकिल चालक) युवक।
विगत 8अगस्त की शाम हैरिंग्गटनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के हैरिंग्गटनगंज कनावां मार्ग पर स्थित चिंरगीबीर चौराहे की है घटना। वहीं दूसरी ओर मार्ग जाम पर पहुंचकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर काफी उपलब्ध कराया तब जाकर अवरुद्ध मार्ग खोला गया।
0 comments: