![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के खिलाफ के तहत, शनिवार को दो महिला को अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय थाने के उपनिरीक्षकउप निरीक्षक थीरेंद्र आजाद, उप निरीक्षक कुंवर सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम सभा जलालपुर में अवैध कच्ची शराब बनाने की मुखबिर की सूचना पर सुबह दबिश दी गई। अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ी गई दोनों महिलाओ ने अपने को जलालपुर का निवासी बताया है
जिसके पास 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण पाया गया। महिलाओं को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक बीकापुर ने बताया,की क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में जहां भी अवैध शराब बनायी व बेंची जाती है,| उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
0 comments: