![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या के लाल अंकित मिश्रा के आईएएस में चयनित होने पर समाजवादी पार्टी ने आज उनके घर जाकर उनका सम्मान किया। जिले के वरिष्ठ नेताओं में शुमार सुड्डू मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा का इस वर्ष आईएएस में चयन हुआ है ।आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ श्री मिश्र के घर जाकर उनका स्वागत किया। श्री पांडे ने इस मौके पर कहा कि अयोध्या जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है तो उन्हें तराशने की ।श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार थी तो प्रदेश के नौजवानों के लिए पार्टी ने जो जो कदम उठाए वह आज मील का पत्थर साबित हो गए हैं ।श्री पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनती है तो इसका सबसे बड़ा लाभ युवा वर्ग को मिलेगा। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन समेत तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने अंकित मिश्रा के आवास पर जाकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी जिले की प्रतिभाओं को हमेशा से सम्मानित करती रही है इसी क्रम में सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज अंकित मिश्रा के घर पहुंच कर उनका सम्मान किया।इस अवसर पर जनार्दन पांडेय बब्लू , सीताराम तिवारी , हरिशंकर तिवारी , लक्ष्मी तिवारी , संजय पांडेय , चंद्रदेव तिवारी , दिलीप तिवारी , रजनीश उपाध्याय , उमेश दुबे , पवन दुबे , सत्येंद्र पाण्डेय , पवन धर द्विवेदी, राजकुमार तिवारी , आशुतोष मिश्रा,मनोज पाण्डेय , राहुल तिवारी ,अभिनव , रत्नेश पांडेय, सत्या, कमल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।
0 comments: