रिपोर्ट: कुमकुम
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विश्वविद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं पाठ्यक्रम संयोजकों के साथ आॅनलाइन बैठक की। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने सभी से ई-कंटेंट की तैयारियों का जायजा लिया एवं इसे शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने करने दिशा-निर्देश प्रदान किया। बैठक में वर्क फ्राम होम के तहत जारी शैक्षिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कुलपति ने सभी शिक्षकों को ई-कंटेंट की तैयारी में मार्ग-दर्शन करते हुए ई-लेक्चर तैयार कराने, नये सत्र में प्रवेश प्रक्रिया संचालित किये जाने पर तैयारियों की समीक्षा की। कुलपति ने ओपन एक्सेस लिंक के साथ पाठ्यक्रमवार ई-कंटेंट को वेबपोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देश प्रदान किया। जिससे विद्यार्थिंयों को अध्ययन में सुविधा हो सके। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 एसएन शुक्ल, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, डाॅ0 अशोक कुमार राय, डाॅ0 नीता सिंह, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 अनुप कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 विनय मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 comments: