![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक निवासी 40 वर्षीय युवक राम आशीष निषाद पुत्र हरिराम निषाद का शव मंगलवार सुबह उसके घर के समीप पड़ोसी के ओसारे में बास की बडेर से एक पतली रस्सी के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली ने पंचनामा करवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव ने बताया कि मृतक रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता था। लाक डाउन के दौरान काम धंधा बंद होने पर मुंबई से घर वापस आया था। परिवार में बुजुर्ग पिता, पत्नी के अलावा चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। बताया गया कि मृतक राम अशीष निषाद अपने पड़ोसी मुरली निषाद के कच्चे ओसारे में सोने गया था। मंगलवार सुबह उसका शव बांस की बडेर से काफी कम ऊंचाई पर लटक रहा था। जब के मुरली निषाद का परिवार दूसरी जगह रहता है घर में कोई नहीं रहता है। बांस के बंडेर की ऊंचाई काफी कम लगभग 6 फिट है। बांस के नीचे बोरी और कंडी भी रखी गई है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक परिवार में अकेले कमाने वाला था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। युवक की मौत से उसकी पत्नी रीता निषाद और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
0 comments: