![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
जीवन बीमा अभिकर्ता की बिजली का करंट लगने से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम मामला तारुन थाना क्षेत्र के सोनेडाड गांव का है।
गयासपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनेडाड निवासी जीवन बीमा अभिकर्ता राजकुमार निषाद पुत्र मुनदेव 38 वर्ष की रविवार को विद्युत करेंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मुहल्ले के लोग मौके पर पहुँच गये। बताया गया कि युवक के शरीर को मिट्टी से मालिश करने में शरीर मे जान होने की आशंका में परिजन इलाज को जिला अस्पताल ले गये।जहाँ पर चिकित्सको ने जांच के बाद मृत्य घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर शहर पुलिस ने मौके पर पहुँच लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद उसे पोस्मार्टम को भेज दिया।मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।उनके तीन बेटियां तथा एक बेटा पत्नी व माँ है। राजकुमार अलग रहता है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुवा हैं। प्रधान प्रतिनिधि
ब्रह्मादीन निषाद ने बताया कि परिवार की माली हालत ठीक नही है।
0 comments: