23 August 2020

पुल में लगी स्ट्रीट लाइट का विधायक ने किया उद्घाटन

Add caption
Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

 *भीटी पुल का नाम बदलकर वीर सावरकर ब्रिज के नाम से अब जाना जाएगा

गोसाईगंज अयोध्या। गोसाईगंज विधायक  इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी ने गोसाईगंज भीटी रोड़ सीताराम घाट स्थित मड़हापुल पर नगर पंचायत गोसाईगंज के वार्ड नंबर 5 के पुल को का नया नाम वीर सावरकर ब्रिज भीटी

पुल का नामकरण किया गया। वीर सावरकर ब्रिज के दोनों ओर लगाए गए 16 एलईडी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन दोपहर 3:00 बजे गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी ने किया।  श्री तिवारी ने कहा कि एलईडी स्ट्रीट लाईट लगने से पुल, पर से आने-जाने वाले लोगों सुविधा होगा। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कई विकास योजना सभी क्षेत्रों में तेजी के साथ धरातल में उतारा जा रहा है। कहा कि मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास के नारों को साकार करते हुए यहां लाईट लगाकर पुल का सौंदर्यीकरण किया गया। पुल के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगने से मार्ग में गुजरने वाले आमजनों व राहगीरों को सहूलियत होगी। रात के अंधकार में सड़क दुर्घटना से बचाव होगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आलोक मिश्रा वार्ड नंबर 5 के सभासद सुदीप मोदनवाल सभासद प्रसाद गुप्ता नामित सभासद अवधेश स्वर्णकार शकुंतला सोनी भाजपा नेता शेखर जायसवाल व्यापारी नेता संजय पराग कृष्ण कुमार पांडे  सभासद प्रतिनिधि अशोक चौरसिया पूर्व मया मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर गुड्डू, पूर्व सभासद बजरंग चौरसिया पूर्व मंडल महामंत्री रामजी द्विवेदी श्रीनाथ ट्रेडर्स जी भाजपा नेता मगनलाल बर्मा शिक्षक रमेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: