08 August 2020

विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा समिति की हुई बैठक


रिपोर्ट: कुमकुम

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निनर्देश पर प्रवेश परीक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा कराना संभव नहीं है। स्नातक के समस्त विषयों एवं परास्नातक के कई विषयों में प्रवेश अर्हता परीक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाने का निर्णय लिया गया है। जिनके स्नातक एवं परास्नातक के छात्र का परीक्षा परीणाम घोषित हो चुके है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऐसे छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लागिंग करके फाॅर्म पूरित कर सकते हैविश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए दिनांक 05 अगस्त, 2020 से नये आवेदन एवं इण्टरमीडिएट/स्नातक के अंको को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करते हुए फाॅर्म भर सकते है। प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों द्वारा नये आवेदन एवं अंकों को आॅनलाइन पुरित किये जाने की अंतिम तिथि 30 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त, 2020 की गई है। पूर्व आवेदित छात्रों को इण्टरमीडिएट के अंकों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पूरित किये जाने के सम्बन्ध में एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जायेगी। प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि एलएलबी त्रिवर्षीय व बीपीएड सहित समस्त परास्नातक के छात्रों द्वारा प्रवेश फाॅर्म भरे जाने की आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 जुलाई से बढ़ाकर 30 अगस्त, 2020 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी दिनांक 28 अगस्त, 2020 तक आवेदन शुल्क जमाकर दिनांक 30 अगस्त, 2020 तक आॅनलाइन आवेदन फाॅर्म पूरित कर सकते है। जिन विषयों में प्रवेश परीक्षा कराने की आवश्यकता होगी उनकी तिथि का निर्धारण बाद में किया जायेगा। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 अभिषेक सिंह, डाॅ0 डीएन वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: