![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
कोतवाली क्षेत्र मोतीगंज पुलिस चौकी अंतर्गत जोहन गांव में देर शाम घर के अंदर विवाहिता ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। विवाहिता ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद फांसी लगाई। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद शव फंदे से उतारा गया। आज्ञात कारण से विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आयी है। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरकर जिला चाक घर भेजने की तैयारी में जुटी हुई है
गुरुवार को देर शाम जोहन गांव निवासी प्रदीप कुमार की 22 वर्षीय पत्नी ममता आज्ञात कारण से वह अपने कमरे में चली गई और साड़ी के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। खबर पाकर पुलिस भी पहुंच गई। कमरे में लटके शव बाहर निकाला गया। परिजनों का कहना था कि प्रदीप कुमार से लगभग दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। लेकिन फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नहीं दे सके। हालांकि आसपास के लोग परिजनों से विवाद के बाद ही फांसी लगाने की बात कह रहे हैं। पुलिस को मामले की कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। मृतका के आठ माह का बच्चा कशिश है।घटना की सूचना पर कुड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम बंधुवा मनियारपुर से मायके वाले भी पहुंच गए हैं। मोतीगंज पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा कि आत्महत्या है यह फिर हत्या। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
0 comments: