रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा
बीकापुर।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की बैठक में तारुन विकासखंड में तैनात बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के काजी सराय निवासी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नसीम खान को संगठन का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष चुना गया है। संगठन के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की बैठक 17 अगस्त को पूर्व सूचना अनुसार पंचायत उद्योग भवन अयोध्या में संपन्न हुई। बैठक में कोरम पूर्ण पाया गया। अध्यक्ष शंभू नाथ पाठक की अनुमति के बाद बैठक की कार्यवाही शुरू की गई है। तथा पिछली बार भी कार्यवाही की पुष्टि की गई। बैठक में रिक्त कार्यकारिणी के पदों पर चर्चा की गई। शंभू नाथ पाठक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद पर पदोन्नति हो जाने से अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था। जिस पर बैठक में मौजूद कार्यकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि संगठन में उपाध्यक्ष पद पर आसीन *नसीम खान को कार्यवाहक अध्यक्ष* के पद की कमान सौंपी जाए। उसके बाद नसीम खान को कार्यवाहक अध्यक्ष घोषित किया गया। इसके अलावा रिक्त पड़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सुनील कुमार एवं उपाध्यक्ष के पद पर सौरभ सिंह को नामित किया गया। अन्य रिक्त पद पर प्रदीप वर्मा के स्थान पर ललित कुमार को नामित किया गया। बैठक में शंभू नाथ पाठक, सौरभ सिंह, सुनील पांडेय, राहुल पांडेय, ललित कुमार, सुनील कुमार आदि लोग शामिल रहे।
0 comments: