![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
बीकापुर खंड विकास अधिकारी स्वप्निल यादव ने 29 अगस्त शनिवार को पातूपुर ग्राम पंचायत में बन रहे पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मानक के अनुसार निर्माण कार्य किए जाने गुणवत्ता पर ही कार्य किए जाने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी श्री यादव ने कहा कि बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के जिन ग्राम पंचायतों को पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय मिल चुके हैं उन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान समय अवधि के अंदर निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर ले। जिन ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत अधिकारी की निर्माण कार्य में लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान के अंतर्गत गरीबों के बने स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए बैठे कर्मी से भी जानकारी ली। अनुसूचित जाति के सहायता समूह के गठन और उपस्थित सदस्यों के बारे में चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी बीकापुर के अलावा जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप कुमार एडीओ पंचायत आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रिका प्रसाद चौबे ग्राम प्रधान पातूपुर गीता वर्मा उनके प्रतिनिधि राजेश वर्मा रामकिशन ओम नाथ तिवारी शिव शंकर वर्मा रामसहाय वर्मा राजेश सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
0 comments: