![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज अयोध्या। आगामी मुहर्रम एवं गणेश चतुर्दशी के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी पर संपन्न की गई। जिसमें क्षेत्र के मुस्लिम धर्मगुरु एवं हिंदु समाज के लोगों को बैठक पर बुलाया गया। गोसाईगंज कोतवाली में मोहर्रम एवं गणेश चतुर्दशी के त्यौहार को लेकर उपजिलाधिकारी सदर ज्योति सिह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीरेन्द्र विक्रम पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई।
गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सभी गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाकर त्यौहार मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। वही पीस कमेटी की बैठक पर उप जिलाधिकारी सिंह ने सभी को निर्देशित किया कि इस बार के त्यौहार में चाहे मोहर्रम हो या गणेश चतुर्दशी हो त्यौहार में ना ही ताजिया उठाया जाएगा,और ना ही गणेश प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। सभी को घर में ही रह कर त्यौहार मनाए जाने के लिए निर्देशित किया है। और सोशल डिस्टेंस का विशेष पालन करना है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने अवगत कराया कि सरकार का और शासन प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन आया उसका सभी को पालन करना है। त्यौहार चाहे गणेश चतुर्दशी हो या मोहर्रम सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा, और ताजिया नहीं उठाया जाएगा ना ही गणेश चतुर्दशी में प्रतिमा बैठाई जाएगी सिर्फ अपने आवास में ही रहकर त्यौहार मनाए भीड़ को इकठ्ठा न होने दिया जाए। शासन के द्वारा आई गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी हनुमान सिंह सभासद प्रशांत गुप्ता मोहर्रम कमेटी केेेे मो. वैस अंसारी अकबाल हुुुसेन शेखर जायसवाल भाजपा नेता दुर्गेश तिवारीआदि गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग पीस कमेटी की बैठक पर मौजूद रहे।
0 comments: