![]() |
Add caption |
![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज अयोध्या। कस्बे में बृहस्पतिवार को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों द्वारा मुख्य सड़क के दोनों तरफ किसका मकान कितनी दूरी बना हुआ है इसका नाप शुरू किया। गोसाईगंज नगर पंचायत के सामने प्राथमिक विद्यालय से रोड पर एक तरफ से नापते रहे कर्मचारी जैसे ही भीटी तिराहा पहुंचे तो व्यापारियों ने कर्मचारियों से सड़क के मध्य को लेकर सवाल पूछे। जिसका कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे सके और जो सड़क वर्तमान में बनी हुई है, उसको नाप कर उसी के मध्य बिंदू को मान कर दूरी का निर्धारण करने लगे। जिसका व्यापारियों ने विरोध कर मनमानी का आरोप लगाया।
व्यापारियों ने कहा कि सड़क निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा दोनों तरफ समान नाप की पटरियां नहीं बनाई गई और एक तरफ की पटरी चौड़ी तथा दूसरी तरफ की पटरी जगह के अभाव में सकड़ी बनाई गई थी। इसलिए निर्मित सड़क के नाप से मध्य को स्वीकार नहीं किया जा सकता। पीडब्ल्यूडी पुरानी सड़क का मध्य बिंदू निकाल कर नियमानुसार ही सड़क की दूरी का माप करे। जिस साइड पर सड़क संकरी बनी हुई है उस तरफ के व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान सड़क नाप से ही मध्य बिंदू स्वीकार किया जाए। कस्बे में पीडब्ल्यूडी द्वारा मुख्य सड़क से मकान की नाप की जा रही थी इस दौरान गोसाईगंज नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी पी डब्लू डी के कर्मचारियों से पूछा मुख्य सड़़क से कितना मीटर मापदंड होगा और सड़क का निर्माण कब से शुरू होगा। क्या गोसाईगंज नगर से ही फोरलेन जाएगी या बाईपास जाएगी इस बात को लेकर कुछ लोगों ने पूछा क्या नगर में जिसका मकान गिरेगा उसे कुछ मुआवजा मिलेगा। तो उन्होंने कहा इस बारे में अधिकारी ही बता सकते हैं। इसे लेकर जनता में भारी आक्रोश है। वहींं नगर केे व्यापारियों कहा कि अच्छा होता बाईपास निकलता लगभग 4 किलोमीटर से ऊपर लंबा बाजार है। सड़क अगर गोसाईगंज बाजार से निकली तो 75% लोग बर्बाद हो जाएंगे।
0 comments: