![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय
मिल्कीपुर अयोध्या
अयोध्या जनपद में सामुदायिक शौचालय र्निमाण में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एंव ग्राम प्रधानों की मिली भगत से बडे़ पैमाने पर घोटाला करते हुए घटिया र्निमाण सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनाये जाने वाले सामुदायिक शौचालय र्निमाण में र्निमाण सामाग्री के खेल का एक बीडियो सोसलमिडिया में वायरल हो गया है जहाँ र्निमाण सामाग्री एवं ईंट के बिषय में काम कर रहे मजदूर ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दिया है
बीडियो वायरल होने के बाद ब्लॉक मुख्यालय से लेकर विकास भवन तक हडकम्प मचा हुआ है
अमानीगंज विकास खण्ड के राम पुर गौहनिया गाँव में चार सामुदायिक शौचालय का र्निमाण कार्य चल रहा है प्राथमिक विद्यालय के बगल बन रहे सामुदायिक शौचालय के र्निमाण सामाग्री का दृश्य अपने आप में बहुत कुछ कह रहा है पीले ईंट का प्रयोग करने के साथ सात एक के मसाले से बीम डाल दी गई है हमारे प्रतिनिधि को वहाँ काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि वह मसाला बनाने का काम करता है और सात एक के मसाले से बीम डाली गई है उसने यह भी कहा कि पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी सामुदायिक शौचालय र्निमाण में चार अदद शौचालय र्निमाण के लिए छ: लाख बीस हजार सात सौ सत्रह रुपये का बजट है राज्य वित्त पंद्रहवें वित्त व मनरेगा योजना से बनने वाले इन शौचालयों में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए दो दो अदद अलग अलग शौचालय र्निमाण होना है जहाँ एक कमोड व एक गमलाटाइप शौचालय एक एक स्नानागार दो दो यूरिनल के साथ दो चैम्बर बनाये जाने है
शासन के द्वारा जारी गाइड लाइन में कहा गया है कि दरवाजे रोशनदान बीम नीव छत जुडाई टाइल्स आदि लोक र्निमाण बिभाग की गाइडलाइन के अनुसार होना चाहिए छ:लिंच पिड सोक्ता समरसेबल प्लम्बरिंग विद्युतिकरण आदि में किसी प्रकार की कोताही मान्य नहीं है
एक चार आठ कंक्रीट से नीव बीम एक चार की जुडाई का आदेश दिया गया है
ग्राम पंचायत के द्वारा कराये जा रहे काम को देखने के लिए अभियंताओं को भी लगाया गया है लेकिन रामपुर गौहनिया गाँव में हो रहे र्निमाण को देख कर नहीं लगता की सरकार की मंशा के अनुरूप सामुदायिक शौचालय र्निमाण हो पायेगा यहाँ सबसे घटिया सीमेंट सम्राट से काम चल रहा था
इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराकर दोषी लोगों के बिरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी जनहित के कार्य में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा
0 comments: