![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अभिभावक,शिक्षक और विद्यालय हित को ध्यान में रखते हुए सरकार करें इन मांगों को पूरा
अयोध्या- उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ अयोध्या ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या को मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के माध्यम से दिया जिसमें संगठन निम्न मांगों को रखा
1- वर्तमान परिदृश्य में प्रबंधक और शिक्षक जो अपनी जीविका हेतु पूर्ण रूपेण विद्यालय पर आश्रित है,भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
2- अभिभावकों के फीस ना मिल पाने के कारण जिसे मांगना भी उचित नहीं है,प्रबंधक व शिक्षक अत्यंत पीड़ा झेल रहे हैं।
3- क्योंकि बहुत सारे प्रबंधक साथी विद्यालय भवन किराए पर लेकर विद्यालय संचालन कर रहे हैं जिसका किराया दे पाना मुश्किल हो रहा है।
4- विद्यालयों की गाड़ियों की किस्त जमा ना हो पाने के कारण हम सभी कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं।
5- हमारे बहुत से प्रबंधक साथी मान्यता हेतु मानक पूरा करने के लिए बैंकों से ऋण लेकर भवन निर्माण कराए हैं,जो ऋण का किश्त दे पाने की स्थिति में नहीं है।
6- बिजली का बिल प्रतिमाह देना होता है यह भी हमारे सामने एक समस्या है कहां और कैसे जमा करें
इन सभी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ अयोध्या के जिला अध्यक्ष डॉ राकेश तिवारी के नेतृत्व में जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार उपाध्याय जिला प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष पूरा विशाल पांडे संगठन के वरिष्ठ सहयोगी वेद प्रकाश यादव ने शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। और उन्होंने सरकार से मांग की कि शीघ्र इन मांगों को विद्यालय, शिक्षक और अभिभावक हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र उचित निर्णय लिया जाए ।
0 comments: