रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज व आसपास क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था से जन-जीवन अस्त व्यस्त है। बिजली की आंखमिचौनी से नगर व ग्रामीण परेशान हैं। पूरे क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था चौपट हो गई है और क्षेत्र में लोगों को 6 .7 घंटे भी नियमित बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। रात के समय में बिजली कटौती व लो वोल्टेज से नगर व ग्रामीणों में रोष है।
ग्रामीण बिजली विभाग की मनमानी और लचर व्यवस्था के विरुद्ध गोलबंद होने लगे हैं और आंदोलन का मन बना रहे हैं। गद्दोपुर पावर हाउस से जिन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाती है। तमाम फीडरों में ज्यादातर समय बिजली गुल रहती है। कई बार जेई, एसडीओ समेत अन्य लोगों को इस बात से अवगत कराया जाता रहा है मगर किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगती। जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम से बिजली गुल रहने के कारण जहां बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित है। वहीं गर्मी और मच्छर के प्रकोप से लोग परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द स्थिति में सुधार करवाने की मांग की है। सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
0 comments: