![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
बीकापुर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के चार घरों में चोरों ने हजारों की नकदी, जेवरात व कागजात मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर अमित तिवारी पुत्र राम लखन निवासी बबुरिहा कोधा थाना बीकापुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया गया।
ग्राम पंचायत दशरथपुर के मजरे बजाज का पुरवा गांव में त्रिलोकी पुत्र महाराजदीन के घर में चोर पीछे से दीवार फांद कर घुसे और कमरे के अंदर रखा जेवरात सहित नगदी चोरी कर ले गए। इसके बाद चोरों ने सूर्य भान पुत्र लक्ष्मन के घर में धावा बोला। चोरों ने यहां से हजारों की नगदी सहित आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। यहां से चोर गांव के ओम प्रकाश वर्मा के बरामदे में खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर जरुरी काग़ज़ , मोबाइल,नगद रुपए को निशाना बनाया। यह बगल में जुग्गी लाल वर्मा के घर दलान में रखा झोला में रखा आवश्यक कागजात चोरी कर ली। चोरों द्वारा चोरी का सामान ले जाते समय भोर होने पर किसी ग्रामीण की निगाह चोर पर पड़ी तो हल्ला गुहार मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए और चोरी का माल सहित चोर को पकड़ लिया।जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची बीकापुर पुलिस ने माल सहित चोर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। चोरी की घटना शनिवार/रविवार बीती रात की है।
0 comments: