14 August 2020

बड़ी-बड़ी बातों से नहीं चलता देश-प्रदेश:अखिलेश यादव

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

अयोध्या
बड़ी-बड़ी बातों से देश-प्रदेश नहीं चलता उसके लिए ठोस रणनीति,जनहित की भावना और सार्थक प्रयास चाहिए जो कि भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है उक्त बातें कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगठन सृजन अभियान के तहत सोहावल ब्लॉक में आयोजित बैठक में कही जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रोहन यादव व संचालन जिला सचिव लाल मोहम्मद ने किया। श्री यादव ने कहा इस महामारी के समय भी भाजपा कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रही है जिससे महामारी ने विकराल रूप ले लिया है पूर्व में ही युवा बेरोजगारी से किसान कर्ज व उनके के फसलों का उचित मूल्य न मिलने से एवं महिलाएं प्रदेश में रोज हो रहे बलात्कार से भयभीत व त्रस्त हैं और जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा प्रदेश में इस समय जंगलराज कायम है कोई भी सुरक्षित नहीं है और मुख्यमंत्री जी मंचों से बड़ी बड़ी बातें करते हैं जबकि सच्चाई एकदम उसके विपरीत है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आमजन की पीड़ा को समझते हुए लगातार सबकी मदद हेतु सार्थक प्रयास किए परंतु प्रदेश की योगी सरकार उसमें भी तरह तरह की बाधाएं पहुंचाई और कांग्रेसी नेताओं को जेल भेजने का काम किया अब जनता जनार्दन ही इनका फैसला करेगी। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों से फॉर्म भरवा कर जिला पदाधिकारियों को पंचायत व बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं से फॉर्म भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत,बीकापुर विधानसभा प्रभारी बृजेश रावत,मिर्जा खालिद बेग,आर जे तिवारी,दिनेश चौधरी,आजाद रावत,अब्दुल हकीम,लक्ष्मी प्रसाद,रामनाथ यादव,अमरजीत रावत,राम कैलाश कोरी,उदय राज,सुखदेव कोरी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: