![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
नही है भूमि,नही बनेगा सामुदायिक शौचालय बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के 2 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राजस्व लेखपाल ने सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि उपलब्ध रिपोर्ट भेज कर हाथ खड़े कर दिया है।
जबकि शासन की गाइडलाइन के अनुसार हर ग्राम पंचायत में बनेंगे सार्वजनिक शौचालय।एडीओ पंचायत रमाशंकर सिंह ने बताया कि बीकापुर खंड क्षेत्र के धरेठा दशरथपुर और धेनुवावा ग्राम पंचायत में जमीन उपलब्ध न होने के कारण सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधर में लटका। इन दोनों ग्राम पंचायतों द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। जिससे सामुदायिक शौचालय निर्माण नहीं हो पा रहा है। दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान माता प्रसाद पांडेय और श्याम लाल विश्वकर्मा द्वारा सामुदायिक शौचालय के लिए जमीन न होने की बात बताई गई है। यही नहीं दोनों ग्राम पंचायत में पंचायत भवन से अछूते हैं
0 comments: