रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या
पांच अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाला भूमि पूजन बेहद खास होने जा रहा है। भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 200 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के अतिथियों में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी शामिल हो सकते हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर सकता है।
इकबाल अंसारी भी करेंगे शिरकत
इकबाल अंसारी के अलावा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुखी और अयोध्या निवासी पद्मश्री मोहम्मद शरीफ भी राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। हालांकि राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अयोध्या आने पर संशय बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत दूसरे बुजुर्ग नेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन का कार्यक्रम दिखाया जाएगा। इन नेताओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है।
0 comments: