![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या।
फीस माफी अभियान को और अधिक धार देने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने के मूड में समाजसेवी नवाब सिंह दिख रहे हैं।
इसके लिए जिले के सभी राजनीतिक पार्टियों सामाजिक संस्थाओं तक डोर टू डोर मोहल्ले और गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर फीस माफी अभियान को मुख्यमंत्री की चौखट तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया गया है।
दरअसल जिले में ऐसे तमाम विद्यालय रहे हैं जिन्होंने समाजसेवी नवाब सिंह के संवाद स्थापित करने के बाद अपने विद्यालय के बच्चों की 3 माह की फीस एक झटके में माफ कर दिया। लेकिन वहीं शहर के ऐसे भी नफासत बाजी में आगे अपना नाम ऊंचा रखने वाले विद्यालयों ने अभी तक फीस माफी अभियान को सिरे से खारिज करते दिखाई पड़े है।
इसी को लेकर समाजसेवी नवाब सिंह द्वारा कई बार जिला प्रशासन से सहयोग भी मांगा गया। किंतु जिला प्रशासन भी ऐसे कुछ नामी-गिरामी विद्यालयों के आगे घुटने टेक दिए। इसके बाद फीस माफी अभियान को धार देने वाले समाजसेवी नवाब सिंह ने एक नया तरीका अपनाया है अब वह घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे यही नहीं राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग और समर्थन प्राप्त करेंगे इसके लिए उनके स्तर से एक प्रोफार्मा भी तैयार किया गया है उस पर हस्ताक्षर कराने के बाद फीस माफी अभियान को परवान चढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री की चौखट दस्तक देंगे।
समाजसेवी नवाब सिंह ने इस बाबत बताया कि जिला प्रशासन से अभी तक कोई सहयोग फीस माफी अभियान को लेकर नहीं मिला है जिसकी वजह से बाध्य होकर घर घर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और प्रोफार्मा को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा इसके लिए राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा।
0 comments: