![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
थाना महाराजगंज में धारा 189 व 507 के तहत दर्ज हुआ है मुकदमा
बीडीओं के अनुसार परिवार की रेकी करने के साथ देता था धमकी
अयोध्या
खण्ड विकास अधिकारी पूरा कृष्णदेव गोस्वामी की तहरीर पर कोतवाली नगर इलाके में मौजूद रिकाबगंज के रहने वाले एक युवक के फोन पर परेशान करने का मुकदमा थाना महाराजगंज में पंजीकृत हुआ है।
बीडीओं के अनुसार वह पिछले कई वर्षो से फोन पर धमकी देता रहा है। परिवार के सदस्यों की रेकी करने के साथ वसूली के लिए भी कहता था। वहीं एसओं महराजगंज के अनुसार आरोपी युवक के खिलाफ धारा 189, 507 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनो के बीच पुराना विवाद सामने आ रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
वही बीडीओं कृष्णदेव गोस्वामी के अनुसार 2014 में वैष्णों देवी यात्रा के दौरान आरोपी युवक ने उनका मोबाईल चुरा लिया था। जिसमें मौजूद डाटा उसके पास चले गये। इसको लेकर वह लगातार धमकी देना तथा परेशान करता था। 2017 में एक बार पुलिस के गिरफ्त में भी युवक आया था। पिछले कुछ दिनों से लगातार नम्बर बदल कर वह धमकी देता था तथा बीस लाख की मांग भी कर रहा था।
जिससे आजिज आकर थाना महाराजगंज में नगर के रिकाबगंज निवासी सत्यम अग्रवाल पुत्र ललित मोहन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। अभी आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
0 comments: