24 August 2020

अयोध्या: मस्जिद निर्माण से पहले ट्रस्ट ने जारी किया लोगो, IICF ने दिया ये बड़ा संदेश

रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

अयोध्या  के बाहरी क्षेत्र में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ ज़मीन दी गई है. यहां पर मस्जिद बनाने और उसका संचालन करने के लिए इस संगठन को बनाया गया है.

अयोध्या के रौनाही में मिली 5 एकड़ जमीन पर सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड  मस्जिद, अस्पताल और इंडो इस्लामिक कल्चरल सेंटर बनाएगा. इसका संचालन देखने वाले इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ने रविवार को अपना आधिकारिक लोगो जारी किया है. ट्रस्ट के नाम इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन (आईआईसीएफ) रखा गया है. IICF ने रविवार को अपना आधिकारिक 'लोगो' जारी कर दिया है. यह लोगो बहुभुजी आकार का है. इस लोगो में दिल्ली स्थित हुमायूं के मकबरे की झलक देखने को मिलती है. अब मस्जिद और तमाम निर्माण से संबंधित सभी कार्यों या अन्य आधिकारिक कामों के लिए इसी लोगो का इस्तेमाल किया जाएगा.

IICF ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने इस लोगों की बारीकियों से जानकारी देते हुए बताया कि यह लोगो एक इस्लामी प्रतीक रब-अल-हिज्ब है. जिसका अरबी में 'रब' का अर्थ एक चौथाई है और 'हिज्ब' का मतलब एक समूह या पार्टी है. दरसअल, 60 हिज्बों में विभाजित की गई कुरान को याद करने का यह आसान तरीका है. इस प्रतीक का उपयोग अरबी कैलिग्राफी में अध्याय को चिन्हित करने के लिए मार्कर के तौर पर किया जाता है. इस लोगो को डिजाइन करने में जानकारों की मदद ली गई है, और कोशिश की गई है की लोगो से अपनी बात को आसानी से समझया जा सके.
इसको बनाने में आर्किटेक्ट के जानकारों के अलावा अरबी के जानकारों की भी मदद ली गई है. वहीं इससे पहले शनिवार को ट्रस्ट के सचिव और सदस्यों ने जिला प्रशासन से धनीपुर में मिली 5 एकड़ जगह का निरीक्षण भी किया था. साथ ही सचिव अतहर हुसैन और ट्रस्टी इमरान अहमद शिबली समेत ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने धनीपुर और आसपास के गांवों के मौलवियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी. इस दौरान ग्रामीणों ने मस्जिद और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण में पूरा सहयोग देने की बात कही.

अरबी भाषा का प्रतीक
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अयोध्या के बाहरी क्षेत्र में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ ज़मीन दी गई है. यहां पर मस्जिद बनाने और उसका संचालन करने के लिए इस संगठन को बनाया गया है. जो नया लोगो बनाया गया है उसे अरबी भाषा के प्रतीकों में एक अध्याय के अंत के तौर पर देखा जाता है.

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: