07 September 2020

संदेह: 11 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा डालकर दी जान

Add caption
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
 बीकापुर अयोध्या
बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछरामपुर मजरा खेमा सराय गांव में सोमवार की सुबह 11 वर्षीय किशोरी ने दुपट्टे के सारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय में जब परिजन खेत में काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजन के लोग भाग कर घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। आत्महत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी पुलिस कोमल प्रसाद मिश्रा प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव, उप निरीक्षक रामबचन राम व पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम को भेजा। 
ग्राम पंचायत बछरामपुर मजरा खेमा सराय निवासी रामलोचन निषाद पुत्र मनोरम के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दर्शाया है कि 7 सितंबर सुबह 7:00 बजे मेरी पुत्री मधु उम्र लगभग 11 वर्ष दरवाजे की कुंडी में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर ने बताया किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की शरीर उसके पिता के द्वारा दी गई। पुलिस छानबीन में लगी है। जब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहना मुनासिब नहीं है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: