![]() |
Add caption |
रिपोर्ट:अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
ग्राम पंचायत पातूपुर गांव में कोटे की दुकान का आवंटन गहमा गहमी के बीच कोरम पूरा नहीं होने के कारण चयन नहीं हो सका। दिए गए समय के अंदर जरूरी लोग इकट्ठा नहीं हो पाए। अगली बैठक 16सितबर 2020 को पुनः बुलाया गया है।
बीकापुर ब्लाक के पातूपुर गांव में कोटेदार के चयन के लिए गांव के लोगों को सूचना दी गई थी। जिसमें गठित स्वयं सहायता समूह के लोग दावेदार
थे ।
बुधवार को होने वाली बैठक में उपजिलाधिकारी/ प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी बीकापुर स्वप्निल यादव, नोडल अधिकारी के रूप में सरिता वर्मा जिला मिशन प्रबंधक, एसडीओ आईएसबी मसौधा गौतम कृष्ण यादव,एडीओ बीकापुर पंचायत रमाशंकर सिंह, एडीओ आईएसबी बद्री प्रसाद वर्मा,के अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु सिंह, भीमसेन रौनक, अरुण दूबे पुलिस टीम के साथ पहूच गये। नोडल अधिकारी के रूप में आती सरिता वर्मा और प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। जिसके कारण कोटे का आंवटन नहीं हो सका। अगली बैठक कोटा चयन के लिए 16 सितम्बर को पुनः बुलायी
गयी है।
0 comments: