22 September 2020

2दिन पूर्व लूटी गई ट्रक लुटेरों सहित हुई बरामद सात आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट :राजेश उपाध्याय
मिल्कीपुर

कुमारगंज पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटे हुए मोरंग लदे हुए टृक को बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है डी आईजी/एस एस पी दीपक कुमार ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है
मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाना क्षेत्र मैं 2 दिन पूर्व हुई ट्रक की लूट मामले में कुमारगंज पुलिस में सतेन्द्र यादव पुत्र राम नारायन निवासी धनकाढा़ सासाराम बिहार के लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत  कराया था
 सत्येंद्र द् द्वारा बताया गया कि मैं डेहरी रोहतास से मोरंग लादकर दिनांक 19.09.20 खुद को सुबह 5:00 बजे खजुराहट बीकापुर बालू मंडी लेकर आया था।
बिचौलिए रंजीत कुमार शुक्ला के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 8756244471 को बेचा गया। उक्त व्यक्ति द्वारा कुमारगंज से दो-तीन किलोमीटर आगे मौरंग गिराने हेतु कहा गया और मोटरसाइकिल से आगे चल दिया। कुमारगंज के रास्ते होते हुए ट्रक को गांव सरायबग्घा थाना हलियापुर सुल्तानपुर स्थित गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड (बंद ईट भट्ठा) पर ले गए। वहीं से ट्रक के ड्राइवर को इंडिगो कार में जबरदस्ती बैठा कर ले कर चले गए। ड्राइवर रात करीब 8:00 बजे कब्जे से छूटने के बाद सूचना दिया गया और थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। कुमारगंज पुलिस में मुकदमे के आधार पर अभियुक्त गण1. कमलेश कुमार यादव पुत्र ब्रह्मादीन यादव निवासी मंजारी खजुरहट थाना बीकापुर जनपद अयोध्या 2. अनिल यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी निधऊ पुरवा बिनगी थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर 3.दीपक यादव पुत्र राम संवारे निवासी थरिया उमरावा थाना भीटी जनपद अंबेडकरनगर 4. सतेंदर उपाध्याय पुत्र बृजराज उपाध्याय निवासी तिंदौली थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 5. भोला सिंह पुत्र दुखहरण सिंह निवासी राघवपुर इरुल थाना कूरेभार जनपद सुल्तानपुर 6.संदीप सिंह उर्फ दीपक पुत्र स्वर्गीय दुर्ग विजय सिंह निवासी पिठला थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या 7. मोनू सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी रौहारी थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया  गया है कुमारगंज थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह ने बताया कि
अभियुक्त गण के कब्जे से लूटी गई ट्रक BR24GA8765,व मोरंग......घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार नंबर UP42R6037, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
स्प्लेंडर नंबर UP42D3932, एक अदद पिस्टल व दो अदद कारतूस .32 बोर, 1 अदद तमंचा 2 अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुए। कार्यवाही की जा रही है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: